डेस्क। वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने के लिए आई है। वेस्टइंडीज की स्क्वाड में तेगनारायण चंद्रपॉल को भी मौका मिला है, जो विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेगनारायण अच्छा नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। जबकि उनके पिता टेस्ट में 10000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं।
11 गेंदों में भी खाता नहीं खोल पाए तेगनारायण चंद्रपॉल
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तेगनारायण चंद्रपॉल 11 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें खूब परेशान किया और उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया। इससे पहले वह अपने करियर में अभी तक सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में कुल 560 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल रहा है।
साल 2023 के बाद टेस्ट में नहीं लगा पाए अर्धशतक
तेगनारायण चंद्रपॉल ने साल 2023 में टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 207 रनों की पारी खेली थी। उस पारी के बाद वह आज तक 50 रनों का स्कोर पार नहीं कर पाए हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलने मुश्किल हो गए हैं। भारत के खिलाफ तो वह खाता नहीं खोल पाए।
शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट में लगा चुके 30 शतक
भले ही तेगनारायण चंद्रपॉल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हो, लेकिन उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी रहे हैं। शिवनारायण ने विंडीज की टीम के लिए टेस्ट में 1994 में डेब्यू किया था और इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच साल 2015 में खेला। इस दौरान उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में कुल 11867 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 8778 रन बनाए।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अभी तक टीम के लिए शे होप और जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 26-26 रन बनाए हैं। मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक विकेट गया है।