Home » पश्चिम बंगाल » पारिवारिक विवाद के कारण पति -पत्नी ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी

पारिवारिक विवाद के कारण पति -पत्नी ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी

चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ाप्रखंड के काचाकली इलाके में पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला समाने आया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पति महादेव विश्वास बुधवार दोपहर को घर के पिछले ज़हर. . .

चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ाप्रखंड के काचाकली इलाके में पारिवारिक विवाद को लेकर
पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला समाने आया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पति महादेव विश्वास बुधवार दोपहर को घर के पिछले ज़हर खा ली। पति के जहर खाने खाने की भनक लगने के कुछ देर बाद उसकी पत्नी मनीषा विश्वास ने भी जहर खा ली। परिवारवालों ने दोनों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्स्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।  जिला पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। मृत मनीषा  विश्वास की माँ यमुना विश्वास ने दावा किया है कि ससुरालवाले उसके बेटी पर  पिता के घर से पैसे लाने के लिए दवाब डाल रहे थे इस बाद को लेकर घर में विवाद चल रहा था। पारिवारिक विवाद से तंग आकर इससे पहले भी उसकी बेटी ने  जहर खा ली थी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान