Home » पश्चिम बंगाल » पूजा पर गरीबों में बांटे कपडे

पूजा पर गरीबों में बांटे कपडे

जलपाईगुड़ी। शुभ षष्ठी के पावन अवसर पर समाज सेवी निताई कर ने करीब 500 विकलांग और जरूरतमंद लोगों को कपड़े सौंपे। पिछले 15 सालों से जलपाईगुड़ी असम मोड़ की रहने वाली निताई कर और पंचायत समिति की अध्यक्ष सुचेता कर. . .

जलपाईगुड़ी। शुभ षष्ठी के पावन अवसर पर समाज सेवी निताई कर ने करीब 500 विकलांग और जरूरतमंद लोगों को कपड़े सौंपे। पिछले 15 सालों से जलपाईगुड़ी असम मोड़ की रहने वाली निताई कर और पंचायत समिति की अध्यक्ष सुचेता कर और उनका परिवार पूजा के अवसर पर विकलांग और जरूरतमंद लोगों में वस्त्र बांटते आ रहे है।
प्रख्यात समाजसेवी निताई कर और उनके परिवार की ओर से असम मोड़ स्थित उनके आवास पर गरीब लोगों को नए कपड़े बांटे। पूजा पर नए कपड़े पाकर विकलांग और गरीब लोगों में खुशी का माहौल देखा गया

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन