नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का राज खत्म हो गया है। रोहित शर्मा ने कुछ समय पहले सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। डैरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाया था। यह उनके वनडे करियर का सातवां शतक रहा। डैरिल मिचेल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शतक रोहित को पीछे छोड़ने के लिए पर्याप्त साबित हुआ। मिचेल ने नंबर-1 स्थान हासिल करते ही इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी
डैरिल मिचेल अपने करियर में पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने। वो आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
सिर्फ मिचेल ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के कई बल्लेबाज जैसे मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोंस, रोजर टोस, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर टॉप-5 तक पहुंचे, लेकिन कोई नंबर-1 नहीं बन पाया था। डैरिल मिचेल इस दुर्लभ क्लब में टर्नर से जुड़े।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फायदा
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में जलवा बिखेरा। पाकिस्तान ने हाल ही में श्रीलंका का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। मोहम्मद रिजवान पांच स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 22वें स्थान पर पहुंचे। फखर जमान को भी पांच स्थान का फायदा हुआ और वो 26वें स्थान पर पहुंचे।
अबरार ने लगाई छलांग
इधर, अगर, गेंदबाजों की बात करें तो अबरार अहमद ने 11 स्थान की छलांग लगाई और 9वें स्थान पर पहुंचे। तेज गेंदबाज हैरिस रउफ को पांच स्थान का फायदा हुआ और वो 23वें नंबर पर पहुंचे। अफगानिस्तान के राशिद खान आईसीसी की वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।