Home » पश्चिम बंगाल » पेट्रोल पंप के पास पेड़ में आग लगने से इलाके में मचा हडकंप

पेट्रोल पंप के पास पेड़ में आग लगने से इलाके में मचा हडकंप

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के हल्दीबाड़ी चेक पोस्ट संलग्न जंक्शन क्षेत्र में उस समय आफरा तफरी मच गयी जब पता चला की एक पेड़ में आग गयी है।’ लोग काफी आतंकित हो उठे, हालांकि लोग पेड़ में आग लगाने से आतंकित. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के हल्दीबाड़ी चेक पोस्ट संलग्न जंक्शन क्षेत्र में उस समय आफरा तफरी मच गयी जब पता चला की एक पेड़ में आग गयी है।’ लोग काफी आतंकित हो उठे, हालांकि लोग पेड़ में आग लगाने से आतंकित नहीं थे, बल्कि आतंकित लिए थे, क्योंकि जिस पेड़ में आग लगी थी, उसके पास में ही पेट्रोल पंप है। किसी तरह चिंगारी वहां तक पहुची तो स्थिति भयावह हो सकती है। इलाकावासी सुबह से ही पेड़ों पर धुंआ और आग की लपटें देख रहे थे।
दरअसल जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी रोड पांडापाड़ा हल्दीबाड़ी चेक पोस्ट इलाके में सड़क किनारे लगे एक पेड़ में आग लग गई थी। इलाकावासी सुबह से ही पेड़ों पर धुंआ और आग की लपटें देख रहे थे। पास में ही पेट्रोल पंप होने से वे परेशान हो गए। तुरंत दमकल विभाग व बिजली विभाग के कर्मियों को घटना की सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि आग पेड़ पर बिजली के तार के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी होगी है। दमकल ने आकर आग पर काबू पाया तो स्थिति सामान्य हुई। स्थानीय लोगों का कहना ​​है कि बिजली विभाग को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। बीच-बीच में तार के आसपास पेड़ों की टहनियों को छांटते रहना चाहिए, नहीं तो किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली