डेस्क। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म राजा साब फाइनली आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस इंतजार कर रहे थे और उनको उम्मीदें हैं कि फिल्म कमाल का बिजनेस करेगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था और इसको भारी भरकम बजट में बनाया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए मेकर्स ने 400 करोड़ रुपए पानी की तरह बहाए हैं लेकिन देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितनी कमाई करती है। फिल्म के बजट के अलावा स्टार्स ने इस फिल्म के लिए काफी मोटी रकम वसूली है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, अनुपम खेर और निधि अग्रवाल नजर आने वाले हैं।
किस अभिनेता ने ली कितनी फीस?
संजय दत्त इस फिल्म में एक बार फिर से निगेटिव रोल में बवाल काटने से लिए आ रहे हैं और खबरें हैं कि उन्होने इस किरदार के लिए 5-6 करोड़ चार्ज किए हैं। संजय दत्त हमेशा सामने आकर लोगों को चौकाने का ही काम करते हैं।
इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर भी हैं जिनको लेकर खबर है कि 1 करोड़ रुपए की फीस पर वो काम कर रहे हैं। अनुपम खेर हमेशा अपने किरदारों से चौंकाते हैं। इसके अलावा मालविका मोहनन ने 1.5-2 करोड़, रिद्धि कुमार ने 1-2 करोड़ और लीड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने करीब 1.2-1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
प्रभास की फीस कर देगी हैरान
मेकर्स ने पर कहर बनकर टूटने वाले प्रभास ने इस फिल्म के लिए काफी हैरान करने वाली फीस ली है। सभी जानते हैं कि वो अब ब्रांड हैं और उनके चेहरे पर फिल्में चलती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। देखने वाली बात होगी कि फिल्म किस तरह से अपना बजट निकालने में सफल होती है और ये सिलसिला कितने दिनों तक चलेगा। बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं।