Home » खेल » फिर चढ़ेगा आईपीएल का फीवर , पहला मुकाबला हिटमैन vs कैप्टन कूल के बीच

फिर चढ़ेगा आईपीएल का फीवर , पहला मुकाबला हिटमैन vs कैप्टन कूल के बीच

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात आइपीएल के 14वें सत्र की सेकंड इनिंग्स खेली जानी है।यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। आइपीएल के इस चरण के मैच. . .

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात आइपीएल के 14वें सत्र की सेकंड इनिंग्स खेली जानी है।यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। आइपीएल के इस चरण के मैच यूएई में होंगे और यहां भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी। यहां पिचें कुछ धीमी होंगी और ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी। बता दे की कोरॉना के कारण इस खेल को स्थगित कर दिया गया था।

भले ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीज़न में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. अब आगे यह देखना होगा कि आज की मैच के विजेता कौन होते है ।

Web Stories
 
लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी आयरन की कमी होने पर क्या खाएं? सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की