Home » पश्चिम बंगाल » फिर से कोल्ड स्टोरेज के सामने किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा

फिर से कोल्ड स्टोरेज के सामने किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक खरिजा बेरुबारी 1 तेपरमणि, घुघुडांगा क्षेत्र में जनता हिमघर के गेट के सामने किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक तरफ आलू बांड की मांग को लेकर किसान इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं, दूसरी ओर तृणमूल. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक खरिजा बेरुबारी 1 तेपरमणि, घुघुडांगा क्षेत्र में जनता हिमघर के गेट के सामने किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक तरफ आलू बांड की मांग को लेकर किसान इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं, दूसरी ओर तृणमूल समर्थित इंटक के नेताओं की मौजूदगी में इस कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों ने पीएफ की मांग को लेकर काम बंद कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सिटी को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उल्ल्खनिय है इसके पहले भी आलू बांड वितरण को लेकर काफी हंगामा हुई है और पुलिस और किसानों के बीच झड़प सामने आयी थी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन