Home » पश्चिम बंगाल » फिर से विवादों में एसएससी, 40 अंकों की परीक्षा में गलती से अपलोड हुआ 50 अंकों का सिलेबस

फिर से विवादों में एसएससी, 40 अंकों की परीक्षा में गलती से अपलोड हुआ 50 अंकों का सिलेबस

कोलकाता। विवाद मानो एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्रुप C–D परीक्षा को केंद्र कर एक बार फिर से बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। आयोग की वेबसाइट पर हाल ही में जो. . .

कोलकाता। विवाद मानो एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्रुप C–D परीक्षा को केंद्र कर एक बार फिर से बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। आयोग की वेबसाइट पर हाल ही में जो सिलेबस अपलोड किया गया था, वह 40 अंकों की परीक्षा के लिए था। लेकिन पार्ट मार्किंग जोड़ते-जोड़ते सिलेबस 50 अंकों का हो गया।
इससे अभ्यर्थी समझ ही नहीं पा रहे थे कि परीक्षा आखिर 40 अंकों की है या 50 अंकों की। जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो आयोग ने वह सिलेबस हटा दिया। इसके बाद फिर एक नया सिलेबस अपलोड किया गया, जिसमें अंक 60 दिखाए गए! बाद में एसएससी ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि यह “टाइप एरर” था। यानी प्रूफ-रीडिंग के बावजूद गलतियाँ लगातार बनी हुई हैं।
इधर एसएससी की 11वीं–12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी कई विवाद सामने आए हैं। आरोप है कि ‘दागियों’ के नाम भी वेरिफिकेशन लिस्ट में शामिल हैं और उन्हें भी कॉल लेटर भेजा जा रहा है। इसमें नीतिश रंजन का नाम विशेष रूप से उठाया गया।
साथ ही कट-ऑफ मार्क्स और अनुभव के आधार पर दिए जाने वाले 10 अंकों को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ। आरोप है कि 1997 के बाद जन्म लेने वाले कई अभ्यर्थियों को भी अनुभव के आधार पर 10 नंबर मिले, जो उम्र के हिसाब से असंभव है। इस मुद्दे पर कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस अमृता सिन्हा की बेंच में दो अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गई हैं।
उधर, रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर नए और योग्य लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी बताया कि रिक्त पद बढ़ाने को लेकर उनकी मुख्यमंत्री से प्रारंभिक बातचीत हुई है। लेकिन इस बयान ने भी नया विवाद खड़ा कर दिया। कानूनी विशेषज्ञों का एक वर्ग कह रहा है कि चयन प्रक्रिया के बीच में रिक्तियां बढ़ाना यानी “सुपरन्यूमेरेरी पोस्ट” बनाना, जो पहले ही विवादों में घिरा मामला है और जिस पर अदालत में भी मामला चल चुका है।

Web Stories
 
यंग गर्ल्स Rakul जैसी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें ये ड्रेसेज हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? ये लोग न खाएं पत्ता गोभी, वरना हो जाएंगे परेशान पेट की समस्या का कारण बन सकते हैं ये फूड्स कब्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन