Home » क्राइम » फिर से सिलीगुड़ी में 1.3 किलो ब्राउन शुगर समेत तीन गिरफ्तार 

फिर से सिलीगुड़ी में 1.3 किलो ब्राउन शुगर समेत तीन गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस और एसओजी के संयुक्त अभियान में ब्राउन शुगर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में सात लाख 45 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने. . .

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस और एसओजी के संयुक्त अभियान में ब्राउन शुगर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में सात लाख 45 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 1 किलो 300 ग्राम  ब्राउन शुगर  के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया .सभी आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महाकमा  अदालत में पेश किया गया।
आपको बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पिछले गुरुवार को लाखों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। सिलीगुड़ी में इस रैकेट को चलाने वाला मास्टर माइंड भी इसमें शामिल था। तलाशी लेने पर करीब 400 ग्राम ब्राउन शुगर बारामद हुआ था, जिसका अनुमानित मूल्य दस लाख रूपये था। सिलीगुड़ी में आये दिन ब्राउन शुगर की बरामदी हो रही है।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स