सिलीगुड़ी । फुटपाथ अतिक्रमण के विरुद्ध सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की करवाई जारी है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने गुरुवार को कोट मोड़ समेत कई इलाकों में विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) काजी शम्सुद्दीन अहमद ने किया।
दुकानों से तराजू सहित विभिन्न सामान जब्त
कार्रवाई के दौरान फुटपाथ कब्जा कर दुकान चलाते पाए जाने पर कई फुटपाथ विक्रेताओं को पुलिस ने चेतावनी दी गई। साथ ही कई दुकानों से तराजू सहित विभिन्न सामान जब्त किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त सामग्री सात दिनों के भीतर वापस कर दी जाएगी। इसी दौरान नो–पार्किंग ज़ोन में अवैध रूप से खड़ी कई मोटरबाइकों के खिलाफ चालान भी काटे गए।
अभियान लगातार जारी रहेगा
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) ने कहा कि शहर में अनुशासन बहाल करने और यातायात सामान्य रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।