Home » लेटेस्ट » बंगाल में दस्तक दे चुकी है कड़ाके की ठंड, उत्तर बंगाल में भी बढ़ेगी ठिठुरन, सुबह और रात छा सकता है घना कोहरा

बंगाल में दस्तक दे चुकी है कड़ाके की ठंड, उत्तर बंगाल में भी बढ़ेगी ठिठुरन, सुबह और रात छा सकता है घना कोहरा

दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू होते ही राज्य में सर्दी दस्तक देने लगी है। मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि सप्ताह के अंत तक बंगाल के कई जिलों में तापमान और गिर सकता है। कोलकाता में गुरुवार को न्यूनतम. . .

दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू होते ही राज्य में सर्दी दस्तक देने लगी है। मौसम विभाग ने आशंका जतायी है कि सप्ताह के अंत तक बंगाल के कई जिलों में तापमान और गिर सकता है। कोलकाता में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस पर तक आ गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है। दो दिन पहले तक जहां पारा करीब 20 डिग्री के आसपास था, वहीं उत्तर–पश्चिम में सर्द हवाओं के कारण ठण्ड बढ़ गई है।
दार्जीलिंग में तापमान गिरने के कारण उत्तर बंगाल में भी ठण्ड बढ़ने लगी हैं। दार्जीलिंग में तापमान 5 डिग्री तक पहुँच चुका है।
अलिपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। किसी भी ज़िले में बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन दक्षिण बंगाल के कई ज़िलों में तापमान 1–2 डिग्री और घट सकता है। सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है, खासकर तटीय क्षेत्रों में दृश्यता 900 से घटकर 200 मीटर तक पहुंच सकती है।
मालदा में गुरुवार को न्यूनतम तापमान रहा 17 डिग्री था। कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में आने वाले दिनों में घना कोहरा छा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह और रात दोनों समय ठंड और बढ़ेगी। पूरे बंगाल ठिठुरन भरी कड़ाके की सर्दी के लिए सभी को अब तैयारी कर लेना चाहिए।

Web Stories
 
इस विटामिन की कमी से आता है आलस सर्दियों में काढ़ा पीने से दूर रहती हैं ये गंभीर परेशानियां सर्दियों में मुंह ढककर सोने के हैं शौकीन? जानें नुकसान नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें गुप्त दान सर्दी के मौसम में दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक, डाइट में शामिल करें ये थेपले