सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश युवा अध्यक्ष साइनी घोष द्वारा दिनहाटा उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदार के भारी मतों से जीतने एंव यहाँ किसी तरह का मुकाबला नहीं होने की टिप्पणी पर केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पलटवार किया है। दिल्ली से लौटने के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिव होकर उन्होंने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। केंद्रीय मंत्री ने भवानीपुर चुनाव का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि भवानीपुर उपचुनाव के दौरान आम लोगों को मतदान से रोकने का प्रयास किया गया। लगभग 90,000 मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने में विफल रहे। उस घटना से यह समझा जा सकता है कि आम लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का कितना उपयोग कर पा रहे हैं और बंगाल में लोकतंत्र कितना असहाय हो गया है। दिनहाटा में भी यही हो रहा है। दिनहाटा चुनाव के मामले में तृणमूल कांग्रेस जिस तरह आम आदमी को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है, पर यहाँ के लोग तृणमूल के झांसे में नहीं आएंगे। आम लोग निर्भीक होकर घर से निकलकर भाजपा उम्मीदवार अशोक मंडल को भारी अंतर से चुनेंगे।