Home » पश्चिम बंगाल » बड़ाबाज़ार में भीषण अग्निकांड से 100 से ज़्यादा दुकानों को नुकसान : काउंसिलर ने कहा- जिस इमारत में आग लगी है, पहले भी 22 बार आग लग चुकी है

बड़ाबाज़ार में भीषण अग्निकांड से 100 से ज़्यादा दुकानों को नुकसान : काउंसिलर ने कहा- जिस इमारत में आग लगी है, पहले भी 22 बार आग लग चुकी है

कोलकाता। कोलकाता के घनी आबादी वाले बड़ाबाज़ार इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 5 बजे 17 नंबर एजरा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान की दूसरी मंज़िल के गोदाम से शुरू हुई। गोदाम. . .

कोलकाता। कोलकाता के घनी आबादी वाले बड़ाबाज़ार इलाके में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 5 बजे 17 नंबर एजरा स्ट्रीट स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान की दूसरी मंज़िल के गोदाम से शुरू हुई। गोदाम में बड़ी मात्रा में लाइट, वायर और अन्य इलेक्ट्रिक सामान रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं

सूत्रों के अनुसार, आग लगने के चार घंटे बाद भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आई। आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। दमकलकर्मी गैस कटर की मदद से कई दीवारें और ग्रिल काटकर इमारत के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

100 से अधिक दुकानें प्रभावित, करोड़ों का नुकसान

दमकल और पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस अग्निकांड में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 100 दुकानें प्रभावित हुई हैं। कई इमारतों और गोदामों में भी आग फैल गई है। घटना में कई सिलिंडर फटने की आवाजें भी सुनी गईं। अनुमान है कि नुकसान कई करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

तंग गली और टिन के छत ने बढ़ाई मुश्किल

यह इलाका बेहद घना और तंग गलियों वाला है। कई इमारतों की छत टिन की होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। नैरो लेन के कारण एक साथ दो दमकल इंजन प्रवेश भी नहीं कर पा रहे, जिससे राहत कार्य में देरी हो रही है।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

दुकान का एयर-कंडीशनर रात में बंद था। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से — इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दमकल का मुख्य लक्ष्य आग को फैलने से रोकना और प्रभावित इलाकों में प्रवेश कर आग पर नियंत्रण पाना है।

काउंसिलर का आरोप- “इस इमारत में पहले भी 22 बार आग लग चुकी है”

स्थानीय काउंसिलर संतोष पाठक ने इस घटना के बाद दमकल विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना है, जिस इमारत में आग लगी है, वहां पहले भी 22 बार आग लग चुकी है, पर कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। इस मामले में वे कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन न तो दमकल विभाग और न ही पुलिस आयुक्त कार्यालय से कोई जवाब मिला। उनके सामने ही एक घंटे के भीतर आग पास की 32 नंबर इमारत में फैल गई, जबकि वहां आग लगने की संभावना ही नहीं थी। उनका दावा है कि अगर दमकल शुरुआत से सही तरीके से काम करता, तो आग इतनी तेज़ी से न फैलती। काउंसिलर ने यह भी कहा कि बड़ाबाज़ार के इस इलाके की स्थिति बेहद खराब है और इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को लंबे समय से कदम उठाने चाहिए थे।

Web Stories
 
अच्छी नींद के लिए रात में जरूर खाएं ये 5 चीजें हिना खान के इन लुक्स को करें ट्राई, लगेंगी Beautiful गोंद के लड्डू खाने से सेहत को मिलेंगे ये फायदे खाली पेट मेथी की चाय पीने से क्या होता है? घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा