उत्तर दिनाजपुर। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही प्रत्याशी बदलने को लेकर धरना-प्रदर्शन और बवाल के बाद आखिरकार तृणमूल को झुकना ही पड़ा है। सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के दालखोला, कालियागंज एवं इस्लामपुर नगरपालिका के कुल आठ वार्डों में प्रत्याशी बदले गए है। सोमवार रात संवाददाता सम्मेलन कर दालखोला नगरपालिका के वार्ड एक, आठ और दस, इस्लामपुर के एक और 15 तथा कालियागंज के चार, आठ और 17 वार्ड के प्रत्याशियों को बदलने की जानकारी तृणमूल जिला सभापति कन्हैयालाल अग्रवाल ने दी।
तृणमूल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार दालखोला नगरपालिका वार्ड एक के प्रत्याशी जिल्लूर रहमान की जगह अली हसन, वार्ड आठ में राकेश सरकार की जगह स्वदेश चन्द्र मंडल, वार्ड आठ के राकेश सरकार को वार्ड 10 से यातना बारोई की जगह पर प्रत्याशी बनाया गया है।
इस्लामपुर नगरपालिकावार्ड एक से कृष्णा घोष दत्त की जगह संजय दत्त को, वार्ड 15 के प्रत्याशी द्विजेन पोद्दार की जगह अर्पिता पोद्दार दत्त को प्रत्याशी बनाया गया है।
कालियागंज नगरपालिका के वार्ड चार के प्रत्याशी मनोज सरकार की जगह सुब्रत सर, वार्ड आठ के कमल घोष की जगह पारितोष सरकार को वार्ड 17 के राजेश गुप्ता की बसंत राय को प्रत्याशी बनाया गया है।