Home » क्राइम » बागडोगरा में 302 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

बागडोगरा में 302 ग्राम ब्रॉउन सुगर के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी । बिहार के ठाकुरगंज का एक युवक बागडोगरा में 302 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है । नाका चेकिंग के दौरान बागडोगरा थाना की पीसी पार्टी एवं बागडोगरा थाना की पुलिस ने एक लग्जरी कार भी. . .

सिलीगुड़ी । बिहार के ठाकुरगंज का एक युवक बागडोगरा में 302 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है । नाका चेकिंग के दौरान बागडोगरा थाना की पीसी पार्टी एवं बागडोगरा थाना की पुलिस ने एक लग्जरी कार भी जब्त किया है। पुलिस को उनके पास से 302 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लग्जरी कार, 2 मोबाइल फोन मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शाह जमाल है वह बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज का निवासी है। जब्त नशा सामग्री की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार युवक मालदा से बागडोगरा के बिहार मोड़ होते हुए नक्सलवाड़ी से ठाकुरगंज जाने की फिराक में था। उससे पहले ही बागडोगरा पुलिस ने उक्त युवक को ब्राउन शुगर के साथ के केष्टोपुर इलाके में गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन चल रही है।

Web Stories
 
बेल के पत्ते चबाने से मिलेंगे ये लाजवाब फायदे गर्म पानी से धो रहे हैं बाल? जानें नुकसान Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान घर में ये पौधे लगाने से आएगी खुशहाली