Home » लेटेस्ट » बागडोगरा में विशालकाय अजगर ने बकरी को निगला, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे दंग

बागडोगरा में विशालकाय अजगर ने बकरी को निगला, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे दंग

बागडोगर। बागडोगरा में शुक्रवार को एक विशालकाय अजगर ने नदी किनारे घास चर रही बकरी को अपना निवाला बना लिया। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। अचानक से नदी से. . .

बागडोगर। बागडोगरा में शुक्रवार को एक विशालकाय अजगर ने नदी किनारे घास चर रही बकरी को अपना निवाला बना लिया। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अचानक से नदी से निकले अजगर को देखकर वह दहशत में आ गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। अजगर के बारे में सुनकर वहां खलबली मच गई। लोगों ने इस दौरान अजगर को झाड़ियों में छिपे दिखा। इसके बाद उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।

 

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान