सिलीगुड़ी। अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद महिलाओं और बालिकाओं के ऊपर हो रहे अपराध कम नहीं हो रहे हैं। इसको देखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने महिलाओं को आत्मरक्षा का गुण सीखाने शुरू कर दिया है, ताकि विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करे सकें।
आपको बता दें की सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पिछले साल दिसम्बर माह में महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए एक योजना शुरू की गई,जिसका नाम बाघिनी 1′ रखा गया। इसके तहत सिलीगुड़ी की विभिन्न संस्थाओं की 100 महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया और आत्मरक्षा के क्या-क्या नियम हैं, इस बारे सभी को बताया गया। इसी के तहत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर ‘बाघिन 2’ शुरू किया गया। जिसमें 50 स्थानों से कुल 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर चार दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई। इसका शुभारम्भ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर गौरव शर्मा ने किया , उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी प्रकार की समस्या में फंसने पर वह अपनी सुरक्षा खुद ही कर सकें, इस कारण बाघिनी अभियान की शुरुआत की गई है।