Home » वायरल न्यूज़ » बाबा बागेश्वर का नाम सुनते ही जया किशोरी ने दिया जवाब ? हंसते हुए अफेयर की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

बाबा बागेश्वर का नाम सुनते ही जया किशोरी ने दिया जवाब ? हंसते हुए अफेयर की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी

डेस्क। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिनको बाबा बागेश्वर के नाम से जाना है वो इस वक्त एक यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का कारण हिंदुओं को एक करना और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। लेकिन इस बीच एक वीडियो. . .

डेस्क। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिनको बाबा बागेश्वर के नाम से जाना है वो इस वक्त एक यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का कारण हिंदुओं को एक करना और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। लेकिन इस बीच एक वीडियो कथावाचक जया किशोरी का सामने आया है जिसमें बाबा बागेश्वर को लेकर उनसे सवाल किया गया था और वो मुस्कुराने लगती हैं। बता दें कि एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री के अफेयर की खबरें आईं थीं। इसी को लेकर जया किशोरी से हाल ही में सवाल किया गया था।
इस दौरान वो एक न्यूज चैनल से बात कर रही थीं। जया से पूछा गया था कि, ”हालांकि सभी जानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है लेकिन बाबा बागेश्वर का जब नाम सामने आता है तो आप एक दम सहज महसूस करती हैं या ?”
जया किशोरी ने दिया जवाब इस सवाल को सुनकर जया किशोरी मुस्कुराने लगाती हैं और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पातीं। शरमाते हुए वो जवाब देती हैं, ”मुझे ऐसा लगता है कि अब वो इतना पुराना मामला हो चुका है। तो नाम आते ही मुझे लगता है कि कोई और सवाल होगा ही नहीं वही अफवाह का सवाल होगा। मुझे हंसी भी आती है और उस हंसी को मैं कंट्रोल करने की कोशिश करती हूं क्योंकि वो ज्यादा अपमानजनक ना लगे। हमने एक बार ही करीब 5 मिनट के लिए बात की है। उन्होने मुझे इनवाइट किया था लेकिन मैं दुर्भाग्यवश नहीं जा पाई थी। मुझे लगता है कि ये टॉपिक उनके लिए भी उतनी ही अजीब है, उनसे भी कई बार इंटरव्यू में वो बात पूछी गई थी और मेरे लिए तो ये काफी एक्स्ट्रा अजीब था।”
बता दें कि दोनों का नाम अक्सर जुड़ता है लेकिन ऐसा कुछ सामने नहीं आया है अब तक जिससे उनके बीच अफेयर की बातो को साबित किया जाए। फिलहाल आप देखिए जया किशोरी का ये वीडियो जो कि वायरल हो रहा है..

Web Stories
 
कब्ज से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय खाली पेट अजवाइन खाने से क्या होता है? दूध में चिया सीड्स भिगोकर खाने से होंगे ये फायदे Hina Khan के ये ग्लैमरस लुक्स आप भी करें ट्राई चाय के साथ खाने का है कुछ मन? झटपट बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स