Home » देश » बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 8 की हालत गंभीर

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 8 की हालत गंभीर

कटनी। एमपी के ​कटनी में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुल. . .

कटनी। एमपी के ​कटनी में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां बारातियों से भरी पिकअप के पलटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुल 11 यात्री घायल हुए हैं। आपको बता दें घटना विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी गांव की बताई जा रही है।
मिनी ट्रक से टक्कर के बाद हुआ हादसा
आपको बता दें घटना विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी गांव की बताई जा रही है। जिसमें 1 की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं कुल घायल 11 बारातियों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ​है। जहां इनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप पलटी है।
स्टेडियम के पास हुआ हादसा
विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में स्टेडियम के समीप हुए हादसे में एक दर्जन बाराती घायल हो गए। विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद खुद भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।