Home » एक्सक्लूसिव » बिहार की सियासत में आ सकता है नया ट्विस्ट : क्या बीजेपी के साथ जाएंगे तेज प्रताप ? रवि किशन से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज

बिहार की सियासत में आ सकता है नया ट्विस्ट : क्या बीजेपी के साथ जाएंगे तेज प्रताप ? रवि किशन से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज

डेस्क। सियासत की दुनिया भी बड़ी अजब है, यहां रिश्ते खून से नहीं बल्कि जरूरतों से तय होते हैं। कब अपना पराया हो जाए और पराया अपना, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता। दोस्ती, दुश्मनी, वफादारी और बगावत, सब कुछ. . .

डेस्क। सियासत की दुनिया भी बड़ी अजब है, यहां रिश्ते खून से नहीं बल्कि जरूरतों से तय होते हैं। कब अपना पराया हो जाए और पराया अपना, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता। दोस्ती, दुश्मनी, वफादारी और बगावत, सब कुछ वक्त और मौके की नजाकत का खेल है। अगर बात बिहार की हो, तो ये खेल और भी दिलचस्प हो जाता है, इन दिनों बिहार चुनाव में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है, वो भी लालू यादव के परिवार में। =इसमें एक तरफ हैं उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, जो महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं और पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ हैं बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जो अपनी अलग पार्टी बनाकर महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों भाई एक ही राजनीतिक विरासत से आए हैं, लेकिन आज अलग-अलग दहलीज पर खड़े है।
परिवार से निकाले जाने के बाद से ही तेज प्रताप और तेजस्वी एक दूसरे पर खुलकर बोल रहे हैं, अब जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय बचा कहां है, क्योंकि जयचंद सब जगह कब्जा कर लिया है। हमारे साथ क्या हुआ, जो भाई का नहीं हो सकता हैं वह जनता का कैसे हो सकता हैं। हमेशा हम आशीर्वाद दिए, हम हमेशा कृष्ण की तरह अर्जुन को आशीर्वाद दिए। लेकिन कृष्ण को ही ठग लिया गया, दुर्योधन सब ले लिया। कृष्ण भगवान क्या किए, वो तो सिर्फ पांच गांव ही मांगने गए थे हस्तिनापुर, क्या हुआ उन सभाओं में। दुर्योधन बोला ग्वालों को बांट दो तो भगवान कृष्ण ने विराट रूप दिखाया। यही विराट रूप मैं हेलीकॉप्टर लेकर दिखाने आया हूं।

तेज प्रताप यादव ने बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ मुलाकात की

इस बीच बिहार की राजनीति में नया ट्विस्ट आने की संभावना दिख रही है। जनशक्ति जनता दल (जेजेपी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ मुलाकात की। जी हां, एक बिहार के चर्चा में रहने वाले नेता तेज प्रताप यादव और दूसरे अभिनेता और बीजेपी के गोरखपुर सांसद रवि किशन। रवि किशन ने तेज प्रताप यादव से गर्मजोशी से मुलाकात की। उसके बाद दोनों मीडिया के सामने गए। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो उस पार्टी के साथ हैं, जो बेरोजगारी दूर करेगी। उधर, रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह दी। रवि किशन अपने अंदाज में खुद को महादेव का भक्त बताते हुए कहा कि तेज प्रताप जैसे लोगों का बीजेपी में स्वागत है।

तेज प्रताप यादव का बयान

तेज प्रताप यादव ने मीडिया के लोगों से कहा कि अभी मुलाकात हुई। पहली बार रवि किशन जी से मुलाकात हुई। इ भी भगवान के भक्त हैं। हम भी महादेव के भक्त हैं। यहां मुलाकात हो गई। हम तो शुरू से बोले हैं, जो बेरोजगारी मिटाएगा। जो रोजगार देगा। उसके साथ हम रहेंगे। हम तो शुरू से बोलते आ रहे हैं। हम प्रशंसा क्यों नहीं करेंगे। हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं। उसके बाद रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जितना हम इनको देख रहे थे। ये दिल से बात करते हैं। इनका दिल और जुबान एक साथ बात करता है। ये दिमाग से नहीं बात करते हैं। तेज प्रताप यादव के हृदय को सब लोग प्रेम कर रहा है। सीधे इनकी दिल से बात निकलती है।

रवि किशन का बयान

रवि किशन ने कहा कि दिल वाले इंसान हैं। महादेव के भक्त हैं। मोदी जी के यहां बीजेपी में सारे अवघड़दानी, भोलेनाथ के भक्त सबका स्वागत है। सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है। निःस्वार्थ सेवा है। बगैर कोई पर्सनल एजेंडा के सेवा है। उसके लिए बीजेपी सदैव अपना सीना खोलकर रखती है। निःस्वार्थ सेवा और इनकी यानी तेज प्रताप यादव जी की छवि वही आ रही है। जनता सब कुछ तय करेगी। हम चुनाव के समय में सही गलत नहीं बोलेंगे। हमरा बोलला से कुछ ना होई। जनता और प्रभु सब जानते हैं। बिहार अब वो नहीं रहा। बिहार अब अद्भुत हो गया है। चलिए भइया, अब हर हर महादेव।

क्या बीजेपी में जाएंगे तेज प्रताप?

सवाल मीडिया और सियासी गलियारे में तैर रहा है कि क्या तेज प्रताप यादव बीजेपी में शामिल होंगे। फिलहाल, जवाब तो कुछ नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि तेज प्रताप यादव की सियासत और उनके फैसले को लेकर कोई पूर्वानुमान लगाना कठिन है। तेज प्रताप यादव ने फिलहाल रवि किशन से एक औपचारिक मुलाकात बताई है। तेज प्रताप यादव रवि किशन के साथ काफी खुश दिख रहे थे। वहीं दूसरी ओर रवि किशन तेज प्रताप यादव से मिलकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। अब देखना ये होगा कि दोनों नेता, आपस में मिलते हैं। क्या तेज प्रताप यादव, बीजेपी में शामिल होते हैं।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स