पटना। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. आज 16 अक्टूबर दिन गुरुवार को जारी की गई सूची में 44 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इससे पहले 15 अक्टूबर को पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. ऐसे में अब नीतीश कुमार अपने हिस्से की सभी 101 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं.
दूसरी सूची में नीतीश कुमार ऐसे खेला दांव
बता दें कि JDU ने दूसरी सूची में 9 महिलाओं और 4 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है। RJD छोड़कर आई विभा देवी को भी चुनावी रण में उतारा है और बेलांगज से उपचुनाव जीतकर विधायक बनने वाली मनोरमा देवी को फिर से टिकट दिया है। पार्टी ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को भी टिकट दिया है। चेतन साल 2020 के चुनाव में शिवहर से जीतकर विधायक बने थे और इस बार उन्हें औरंगाबाद जिले की नवीनगर विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है।
पहली सूची में इस तरह साधे थे समीकरण
बता दें कि नीतीश कुमार ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 30 नए चेहरों को जगह दी थी. वहीं 4 महिलाओं, भूमिहर समुदाय के 6 लोगों, अनुसूचित जाति (SC) के 10 लोगों, 3 बाहुबली नेताओं को टिकट दिया था. वहीं 4 विधायकों का टिकट काटा गया गया था. 5 मंत्रियों विजय कुमार चौधरी को सरायरंजन से, मदन साहनी को बहादुरपुर से, महेश्वर हजारी को कल्याणपुर से, रत्नेश सदा को सोनबरसा से और सुनील कुमार को भोरेय से टिकट दिया है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के दावे वाली 5 सीटों सोनबरसा, अलौली, एकमा, मोरवा, राजगीर से भी नीतीश कुमार ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

