Home » देश » बिहार चुनाव परनाम 2025 : सम्राट और अनंत की जीत, हार की ओर तेजस्वी-तेजप्रताप; ओवैसी 6 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव परनाम 2025 : सम्राट और अनंत की जीत, हार की ओर तेजस्वी-तेजप्रताप; ओवैसी 6 सीटों पर आगे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर वोटिंग के बाद आज परिणाम सामने आएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसको लेकर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में NDA को बहुमत मिलता. . .

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर वोटिंग के बाद आज परिणाम सामने आएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसको लेकर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में NDA को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है।
बिहार चुनाव 2025 में NDA में शामिल बीजेपी 101, जदयू 101 चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
वहीं महागठबंधन में शामिल RJD 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर अधिकारिक तौर से मैदान में है। इसके अलावा कुछ सीटों पर महागठबंधन की फ्रेडली फाइट है, जिसमें चैनपुर, करगहर, नरकटियागंज, सिकंदरा, कहलगांव और सुल्तानगंज सीटें शामिल हैं।
इस चुनाव में महुआ सीट से Tej Pratap, अलीनगर से Maithili ठाकुर, मोकामा से Anant Singh, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें हैं

‘इस परिणाम के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार’, बिहार चुनाव रिजल्ट पर कांग्रेस का बयान

बिहार में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “इस परिणाम के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है- ज्ञानेश कुमार। मैं उन्हें बधाई देता हूं। 65 लाख वोट हटाए गए और 21 लाख मतदाता जोड़े गए। यह जादू ज्ञानेश कुमार ने किया है। ज्ञानेश कुमार ने अकेले ही सारी कोशिशें की हैं। उन्हें बधाई।”

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जीत, मुंगेर और जमालपुर के भी आए नतीजे

मुंगेर जिले के तारापुर जमालपुर और मुंगेर सीट पर एनडीए की जीत हो गई है औपचारिक घोषणा होना बाकी है, जबकि तेजस्वी-तेजप्रताप हार की तरफ बढ़ रहे हैं।

बिहार के मंत्री को रुझानों ने चौंकाया, कहा- हमें 170-175 सीट की उम्मीद थी

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि 170-175 सीट आएगी। हमें ये नहीं पता था कि कहां जाकर रुकेंगे। 2/3 से अधिक बहुमत हमें मिला है, जनता को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है। आने वाले समय में महादेव इतनी ताकत दें कि जो हमने वादा किया है, उसको हम पूरा करें।”

पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा क्षेत्रों में पहला परिणाम घोषित

पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा क्षेत्रों में पहला परिणाम घोषित हो चुका है। केसरिया से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा 16340 मतों से वीआईपी प्रत्याशी वरुण विजय को हराया।

शालिनी मिश्रा, जदयू विजेता

प्राप्त मत : 78192

वरुण विजेता, वीआईपी उप विजेता

प्राप्त मत : 61852
जीत का अंतर : 16340

Web Stories
 
Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे पपीते के पत्ते खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां