पटना। बिहार की राजनीति में आने वाले भूचाल की भूमिका लिखी जा चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार के भविष्य का फैसला अब कुछ ही देर में हो जाने की उम्मीद है। बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच राजद विधायक और कई वरिष्ठ नेता पटना में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे हैं। वहीं जदयू के विधायक और सांसद भी सीएम नीतीश के आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें कि भाजपा और जदयू में अनबन की खबरों के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नीतीश होंगे महागठबंधन के सीएम: कांग्रेस नेता का दावा
बिहार में उलटफेर लगभग तय है। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता शकील अहमद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।
नीतीश जी जो निर्णय लेंगे सही ही लेंगे: जदयू सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद
जदयू सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि हमें लगता है कि बैठक में संगठन के बारे में ही ज्यादा बात होगी, अब विशेष बात क्या होगी ये हम नहीं बता सकते। अभी तक जो भी निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश ने लिया है, वो बिहार की जनता के हित में लिया है, आज भी जो निर्णय लेंगे बिहार के हित में लेंगे।
तारकिशोर प्रसाद के घर पर भाजपा नेताओं की बैठक
भाजपा के महासचिव (संगठन) भीखुभाई दलसानिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर पहुंचे हैं। उधर राजद प्रमुख लालू यादव के आवास पर महागठबंधन के विधायकों और अणे मार्ग में जद (यू) नेताओं की बैठक चल रही है।
सब कुछ ठीक है और हम खुश हैं: जेडीयू एमएलसी कुमुद वर्मा
जेडीयू एमएलसी कुमुद वर्मा से जब भाजपा और जेडीयू (यू) गठबंधन में दरार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बैठक जनगणना के मुद्दे पर है। सब कुछ ठीक है और हम खुश हैं।
हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, जेडीयू सांसद का बीजेपी पर आरोप
बिहार में सत्ता के बदलते समीकरणों के बीच जेडीयू ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र किशोर ने कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई। वहीं, राबड़ी देवी के आवास पर हलचल तेज हो गई है।
नीतीश के साथ सरकार बनाने पर राजद विधायक ने समझा दिया पूरी सीन
राजद नेता तेजस्वी याद क्या नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। यह सवाल अभी सबसे अधिक चर्चा में है। राजद विधायक दल की बैठक से पहले जब राजद विधायक से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं। हम लोग उनके समर्थन में आए हैं। सरकार बनाना है या नहीं बनाना है वो जानें। हमारे नेता जो बोलेंगे हम उसके पीछे हैं। सरकार बदलने के सवाल पर विधायक ने कहा कि हमारे नेता जो कहेंगे हमें वह स्वीकार है। हमें उम्मीद है कि हम सरकार बना लेंगे।
‘सरकार जाने की सूरत में जीतन राम मांझी देंगे नीतीश कुमार का साथ’
बिहार में बीजेपी को एक और झटका, नीतीश के ऐलान से पहले बड़ा झटका, सरकार जाने की सूरत में जीतन राम मांझी देंगे नीतीश कुमार का साथ, अगर तेजस्वी के साथ नीतीश ने बनाई सरकार तो HAM होगा महागठबंधन का हिस्सा, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर।
बिहा में सियासी घमासान तेज, जेडीयू, आरजेडी, हम की अलग-अलग बैठक
बिहार में सियासी घमासान तेज, जेडीयू, आरजेडी, हम की अलग-अलग बैठक, जेडीयू संसदीय दल की बैठक, फिर विधायकों के साथ भी नीतीश कुमार करेंगे चर्चा। बीजेपी के साथ गठबंधन पर ले सकते हैं फैसला। उधर, आरजेडी की बैठक को लेकर राबड़ी आवास में गहमागहमी तेज। कोई भी विधायक कुछ बोलने को तैयार नहीं, आरजेडी की बैठक में विधायकों को फोन लेकर नहीं आने के निर्देश।