Home » बिहार » बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रुपए, पीएम मोदी बोले – ‘नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई’

बिहार में महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रुपए, पीएम मोदी बोले – ‘नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई’

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत आज 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये डाले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान. . .

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत आज 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये डाले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से बातचीत भी की. इस मौके पर भोजपुर की जीविका दीदी रीता देवी ने अपना अनुभव भोजपुरी में पीएम मोदी के साथ शेयर किया.
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने उन महिला लाभार्थियों से भी बातचीत की, जिनकी जिंदगी सरकारी योजनाओं के जरिए बदल रही है. लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को स्नेहपूर्वक भैया कहकर संबोधित किया. भोजपुर की रीता देवी ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में एक छोटे पोल्ट्री व्यवसाय के साथ अपनी यात्रा शुरुआत की थी.

महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा- भैया

रीता ने बताया कि कैसे कई सरकारी योजनाओं ने उनके जीवन को नया रूप दिया है. पहले हमारे घर की हालत बहुत खराब थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत हमारे पास पक्का घर और शौचालय है. पहले साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज मैं और मेरा पूरा परिवार साफ पानी पीते हैं. उन्होंने बताया कि चूल्हे की जगह उज्ज्वला गैस इस्तेमाल करते हैं.
इसके साथ ही इलाज के लिए हम आज आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेते हैं. सरकार की तरफ से 125 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलती है. यह बचत हमारे बच्चों के भविष्य में जाती है. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल नई ज़िंदगी जैसा लगता है.

उज्ज्वला ने धुएं से दिलाई मुक्ति – रंजीता काजी

पश्चिम चंपारण की रंजीता काजी ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि रोजगार योजना किसी उत्सव से कम नहीं है. आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे इलाके में सड़क, पानी और बिजली आएगी. उज्ज्वला योजना ने हमें धुएं से मुक्ति दिलाई है. अब जब 10,000 रुपये मिल रहे हैं तो मैं उन्हें ज्वार और बाजरा की खेती में लगाऊंगी, जब मुझे 2 लाख मिल जाएंगे, तो मैं और आगे बढूंगी.

रोजगार योजना ने पूरी तरह बदल दी जिंदगी- पुतुल देवी

पूर्णिया की पुतुल देवी, जो एक मिठाई की दुकान चलाती हैं. उनके लिए रोजगार योजना सपनो तक पहुंचने का पुल है. उन्होंने कहा कि जब मुझे 2 लाख मिलेंगे, तो मैं अपना दुकान को बढ़ाऊंगी और पीएम की स्वदेशी दृष्टि के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाऊंगी. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग मुझ पर हंसते थे, लेकिन जीविका से जुड़ने के बाद आज सब कुछ बदल गया है. मैं 125 यूनिट मुफ्त बिजली से मैं बचत करती हूं और अपने बच्चों की शिक्षा में निवेश करती हूं.
सभी महिलाओं की बात को सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने इस भावना को आगे बढ़ाने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने गांव के कम से कम एक मोहल्ले में जाएं और दूसरों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं. उन्हें उसी तरह प्रेरित करें जैसे आप आज हमें प्रेरित कर रही हैं.


Discover more from Universe TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 

Discover more from Universe TV

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading