Home » देश » बिहार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम, बीजेपी विधायक दल ने लगाई मुहर

बिहार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम, बीजेपी विधायक दल ने लगाई मुहर

पटना। बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की. . .

पटना। बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर फंसा सस्पेंस खत्म हो चुका है। जदयू विधायक दल ने अपना नेता नीतीश कुमार को चुना है। जाहिर है एक बार फिर से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने फिर से चौंकाया है। डिप्टी सीएम को लेकर खबरों और सियासी गलियारे में कई नए नामों की चर्चा थी। पिछली बार बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के बदले सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था। इस बार लग रहा था कि बीजेपी फिर से बदलाव कर सकती है। लेकिन विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय सिन्हा का नाम बढ़ा कर बीजेपी ने फिर से चौंका दिया। बीजेपी एक तरह से अघोषित तौर पर विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी को उप मुख्यमंत्री पद के लिए रिपीट कर सभी को चौंका दिया है।।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल की अलग-अलग बैठकों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संयुक्त बैठक में नितीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। जायसवाल ने बुधवार सुबह संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा और जदयू विधायक दल की बैठक 11 बजे निर्धारित है। इन बैठकों के बाद NDA के सभी घटक दल विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एकत्र होंगे, जहां नितीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।’

Web Stories
 
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल कैसे करें? ये लोग न खाएं पत्ता गोभी, वरना हो जाएंगे परेशान पेट की समस्या का कारण बन सकते हैं ये फूड्स कब्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के 7 आसान उपाय