Home » देश » बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश

बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू : नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश

पटना। नयी विधानसभा के गठन से पूर्व बिहार राज्य सचिवालय में वर्तमान राज्य कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की. . .

पटना। नयी विधानसभा के गठन से पूर्व बिहार राज्य सचिवालय में वर्तमान राज्य कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में विधानसभा को भंग करने और सरकार के इस्तीफे के एजेंडा पर मुहर लगा दी गयी।

इस्तीफा लेकर सीधे राजभवन पहुंचे नीतीश

विधानसभा भंग करने और कैबिनेट के इस्तीफे के एजेंडे पर मुहर लगने के बाद कैबिनेट ने नीतीश को आगे के निर्णय के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके बाद नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन पहुंचे। उनके साथ सम्राट चौधरी समेत सभी मंत्री भी मौजूद हैं। नीतीश कुमार ने सरकार और विधानसभा भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से की है।राज्यपाल ने अगली व्यवस्था होने तक उन्हें कामकाज देखते रहने को कहा है।

20 नवंबर को नयी सरकार का होगा गठन

राजभवन के सूत्रों की माने तो 20 नवम्बर को नयी सरकार का गठन होगा। 20 नवंबर को नयी सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार बिहार के 10वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने की बात कही जा रही है। गांधी मैदान में नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा में पंडाल निर्माण और अन्य कार्य चल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे।

Web Stories
 
कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद सुबह खाली पेट भीगे अखरोट खाने से शरीर को होंगे ये अनोखे फायदे सर्दियों में बीकानेर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें