पटना। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में अपना कुत्ता ले जाने पर उठे विवाद के बीच बिहार के भाजपा विधायक (BJP MLA) ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। विधायक प्रमोद कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद में विधायक ने इस पर सफाई पर देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
वायरल वीडियो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी
विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर एक यूट्यूबर से बातचीत करते हुए मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने कहा, “बहुत लोगों की आदत होती है कुत्ता के साथ सोना… मोबाइल में देखेंगे, बहुत लेडीज कुत्ता के साथ सोती हैं… कुत्ता ही उनका केंद्र है तो उसको साथ ले गई है।” उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी पारा बढ़ गया।
BJP विधायक प्रमोद कुमार ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा, हमने किसी महिला का अपमान नहीं किया। भारतीय सभ्यता पर पश्चिमी कल्चर हावी नहीं होना चाहिए। संसद लोकतंत्र का मंदिर है, वहां कुत्ता ले जाना अमर्यादित है।
RJD ने BJP पर बोला हमला
उधर, मुख्य विपक्षी दल आरजेडी (RJD) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो शेयर करते हुए भाजपा (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा महिलाओं पर की जाने वाली अभद्र टिप्पणियों से पार्टी नेतृत्व को कोई आपत्ति नहीं होती।