ADVERTISEMENT
Home » पश्चिम बंगाल » बीरभूम ज़िले के नानूर में बम बरामदगी से फ़ैली सनसनी, दो ड्रमों में मिले 30 ताज़ा बम, लोगों में दहशत का माहौल

बीरभूम ज़िले के नानूर में बम बरामदगी से फ़ैली सनसनी, दो ड्रमों में मिले 30 ताज़ा बम, लोगों में दहशत का माहौल

बीरभूम। बीरभूम ज़िले के नानूर थाने के बड़ा साओता इलाके के मोहनपुर गाँव में एक परित्यक्त मकान के पीछे से दो ड्रमों में भरे ताज़ा बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। गुप्त सूचना के आधार पर नानूर. . .

बीरभूम। बीरभूम ज़िले के नानूर थाने के बड़ा साओता इलाके के मोहनपुर गाँव में एक परित्यक्त मकान के पीछे से दो ड्रमों में भरे ताज़ा बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। गुप्त सूचना के आधार पर नानूर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे क्षेत्र को घेर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद किए गए दो ड्रमों में लगभग 30 ताज़ा बम थे। ये ख़तरनाक बम वहाँ किसने और क्यों छिपाकर रखी थी, इसकी जाँच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत CID बम स्क्वॉड को सूचना दी गई।
बुधवार सुबह CID बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुँची और सभी बमों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।
विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह भारी मात्रा में बम बरामद होने से क्षेत्र में दहशत और चिंता बढ़ गई है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी राजनीतिक या आपराधिक गिरोह का हाथ है या नहीं, इसकी जांच जारी है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्थान को सील कर विस्तृत जांच की जा रही है।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घर में इस दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली मार्गशीष पूर्णिमा पर इस चालीसा का पाठ करने से होगी तरक्की लंबी हाइट की लड़कियां Kriti Sanon के इन लुक्स को करें कॉपी देर तक यूरिन रोकने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स