Home » क्राइम » बेटी को सोना तस्करी के आरोपों में हो चुकी है जेल, अब अश्लील वीडियो वायरल होने पर DGP पिता सस्पेंड, बोले- सभी फुटेज फेक हैं

बेटी को सोना तस्करी के आरोपों में हो चुकी है जेल, अब अश्लील वीडियो वायरल होने पर DGP पिता सस्पेंड, बोले- सभी फुटेज फेक हैं

बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार (19 जनवरी) को उनका एक अश्लील वीडियो सामने आया था, जिसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।वायरल वीडियो में. . .

बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार (19 जनवरी) को उनका एक अश्लील वीडियो सामने आया था, जिसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो में DGP के. रामचंद्र राव कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद CM सिद्धरमैया ने कहा था कि अगर अधिकारी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद DGP गृह मंत्री जी परमेश्वर से मिलने पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
गृहमंत्री के घर से निकलने के बाद DGP ने पत्रकारों से कहा था कि वीडियो झूठा और मॉर्फ्ड है। उन्होंने कहा कि आगे के एक्शन के बारे में वकील से बात करेंगे। दैनिक भास्कर इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।

ऑर्डर में लिखा है

--राव ने अश्लील तरीके से काम किया है। एक सरकारी अधिकारी के लिए यह ठीक नहीं है और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण भी है। राव का व्यवहार नियमों का उल्लंघन है।

— राज्य सरकार पहली नजर में इस बात से संतुष्ट है कि DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) डॉ. के. रामचंद्र राव को तुरंत प्रभाव से, जांच पेंडिंग रहने तक सस्पेंड करना जरूरी है।
–सस्पेंशन के दौरान, राव राज्य सरकार की लिखित इजाजत के बिना किसी भी हालत में हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते।

DGP बोले- मैं भी सोच रहा ये कैसे कब हुआ

मंत्री के घर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए DGP ने कहा था कि मैं भी सोच रहा हूं कि यह कैसे और कब हुआ और किसने किया। इस जमाने में कुछ भी हो सकता है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पत्रकारों ने पूछा कि क्या यह पुराना वीडियो है, तो उन्होंने कहा- पुराना मतलब, आठ साल पहले जब मैं बेलगावी में था।
उन्होंने आगे कहा कि वह गृह मंत्री को समझाएंगे कि गलत जानकारी फैलाई जा रही है। कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो सरकार कार्रवाई करेगी।

बीजेपी बोली- ये माफ करने लायक नहीं

सीनियर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी का ये शर्मनाक काम माफ ना करने लायक अपराध है। कुमार ने कहा- राव ने ऐसा काम किया है जिससे पूरे पुलिस विभाग पर दाग लगा है। इस सीनियर अधिकारी ने वर्दी में और अपने ही ऑफिस में जो काम किया है, उससे लोग पुलिस विभाग को ही शक की नजर से देख रहे हैं।

एक्ट्रेस रान्या राव के पिता हैं रामचंद्र राव

DGP रामचंद्र राव कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव के सौतेले पिता हैं, जो सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं। राव पर अपनी सौतेली बेटी की मदद करने के भी आरोप लगे थे।
जब तस्करी का मामला सामने आया, तब राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के हेड थे। मामला सामने आने के बाद उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था। बाद में राज्य सरकार ने उस आदेश को रद्द कर राव को DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) बनाया था। हालांकि रान्या राव ने तस्करी ऑपरेशन में अपने पिता की किसी भी भूमिका से इनकार किया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम