Home » उत्तर प्रदेश » बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हुई मौत, एक साथ उठी अर्थी

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हुई मौत, एक साथ उठी अर्थी

पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी चरम पर है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरुनी घमासान जारी है। इस बीच मोतिहारी के मधुबन से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल का एक. . .

पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी चरम पर है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरुनी घमासान जारी है। इस बीच मोतिहारी के मधुबन से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल का एक नेता कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़ा। वह 2020 में भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र दो हजार वोटों से हार गया था। इस बार भी उसे पार्टी की ओर से सिंबल मिलने की उम्मीद थी लेकिन पार्टी की ओर से किसी और को सिंबल दे दिया गया। इससे नाराज होकर वह कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगा।

लालू-राबड़ी आवास के बाहर ड्रामा

यह पूरा ड्रामा लालू-रबड़ी के आवास के बाहर हुआ। विधानसभा की मधुबन सीट के दावेदार मदन शाह अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचे और कुर्ता फाड़कर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। वे जमीन पर लेटकर जोर-जोर से रोने लगे। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। मदन शाह वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि उनका टिकट पैसा लेकर बेच दिया गया है। मदन शाह ने आरोप लगाया कि उनसे दो करोड़ से ज्यादा रुपये मांगे गए थे। पैसे नहीं देने पर पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया है।

पैसा लेकर किसी और को टिकट दे दिया गया

मदन शाह का कहना था कि वे 1990 से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। लेकिन अब पैसा लेकर किसी और को टिकट दे दिया गया। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जगह धनबल को प्राथमिकता दी गई है। मदन शाह ने आरजेडी के सांसद संजय यादव भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संजय यादव ने टिकट की दलाली की और पैसे लेकर टिकट बेचा गया है।