Home » पश्चिम बंगाल » बेटे के अन्नप्राशन के दिन माँ पिता ने किया मरणोपरांत शरीर दान का ऐलान 

बेटे के अन्नप्राशन के दिन माँ पिता ने किया मरणोपरांत शरीर दान का ऐलान 

मालदा, मालदा। इकलौते बेटे लिमो के अन्नप्राशन के दिन शिक्षक दम्पति ने मृत्यु होने के बाद अपने शरीर को दान करने का ऐलान किया। मंगलवार को मालदा शहर के दक्षिणी कृष्णापल्ली इलाके में वंश के इकलौते बेटे रिद्धिमान चौधरी उर्फ. . .

मालदा, मालदा। इकलौते बेटे लिमो के अन्नप्राशन के दिन शिक्षक दम्पति ने मृत्यु होने के बाद अपने शरीर को दान करने का ऐलान किया। मंगलवार को मालदा शहर के दक्षिणी कृष्णापल्ली इलाके में वंश के इकलौते बेटे रिद्धिमान चौधरी उर्फ लिमो का अन्नप्राशन शिक्षक दम्पति ने खुशी से मनाया।  दंपति नवकुमार चौधरी और रिया चौधरी की इंडिया स्काउट्स एंड गाइड्स की मदद से मरणोपरांत मालदा मेडिकल कॉलेज में स्वेच्छा से अपने शरीर को दान करने के कागजात पर हस्ताक्षर किए। उनके इस कदम का रिश्तेदारों और पड़ोसियों द्वारा भूरी भूरी सराहना की जा रही है।