डेस्क। बॉलीवुड के दर्शकों के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद रोमांचक होती दिख रही है। हिंदी सिनेमा को लेकर उत्साह इसलिए भी चरम पर है क्योंकि रणवीर सिंह की धुरंधर के बाद इंडस्ट्री एक और बड़ी सफलता की ओर बढ़ती नजर आ रही है। खास तौर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही बॉर्डर 2 से ट्रेड और फैंस दोनों को जबरदस्त उम्मीदें हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है और शुरुआती आंकड़ों में ही सनी देओल की जाट को पीछे छोड़ दिया है।
आज से शुरू हुई एडवांस बुकिंग
बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग आज यानी 19 जनवरी 2025 से शुरू हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन ओपनिंग डे के लिए 1.94 करोड़ रुपये की ग्रॉस टिकट बिक्री दर्ज कर ली है। यह आंकड़ा ब्लॉक सीटों को शामिल किए बिना है, जो आमतौर पर फिल्म की असली डिमांड को दर्शाता है। देशभर में 5200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म के लिए करीब 56 हजार टिकट बिक चुके हैं, जो इसकी मजबूत शुरुआत का साफ संकेत है।
‘बॉर्डर 2’ के लिए बड़ी संभावनाएं
अगर नेशनल सिनेमा चेन की बात करें तो PVR, INOX और सिनेपोलिस जैसे बड़े थिएटर नेटवर्क में बॉर्डर 2 ने अब तक करीब 28 हजार टिकट बेच लिए हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह एपिक एक्शन वॉर ड्रामा अपनी एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुका है। बड़ी रिलीज में अभी चार दिन बाकी हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़े और तेजी से बढ़ेंगे। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी टक्कर न होने के कारण ‘बॉर्डर 2’ के लिए संभावनाएं काफी खुली नजर आ रही हैं।
‘जाट’ का भी तोड़ेगी रिकॉर्ड
अब अगर तुलना की जाए तो सनी देओल की पिछली थिएट्रिकल रिलीज जाट से ‘बॉर्डर 2’ काफी आगे निकलती दिख रही है। ‘जाट’ ने ओपनिंग डे के लिए 2.59 करोड़ रुपये की फाइनल प्री-सेल्स दर्ज की थी। ‘बॉर्डर 2’ को अपनी इस पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जरूरत है, जिसे मौजूदा ट्रेंड देखते हुए आसानी से हासिल किया जा सकता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह टारगेट आज ही पूरा हो सकता है।
अक्षय की फिल्म को छोड़ा पीछे
इतना ही नहीं, बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले कुछ घंटों में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ की फाइनल प्री-सेल्स (1.84 करोड़ रुपये) को पार कर लिया है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों के भीतर यह अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 (2.77 करोड़ रुपये) और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ (2.85 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी फिल्मों के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ सकती है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है और हिंदी सिनेमा के लिए साल की शुरुआत को यादगार बना सकती है।