Home » पश्चिम बंगाल » भाई -बहन के बीच जानलेवा झगड़ा, 14 वर्षीय प्रियंका मोदी ने 9 वर्षीय भाई शुभंकर से हुई लड़ाई के बाद पिया जहर

भाई -बहन के बीच जानलेवा झगड़ा, 14 वर्षीय प्रियंका मोदी ने 9 वर्षीय भाई शुभंकर से हुई लड़ाई के बाद पिया जहर

मालदा। अगर आपके घर में बच्चे हैं और अगर सभी शैतान हैं तो लड़ाईयां होना स्वभाविक है। हालाँकि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके सामने उनके बच्चे कभी न झगड़ें लेकिन ऐसा होता नहीं है। बच्चों के बीच झगड़े होना. . .

मालदा। अगर आपके घर में बच्चे हैं और अगर सभी शैतान हैं तो लड़ाईयां होना स्वभाविक है। हालाँकि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके सामने उनके बच्चे कभी न झगड़ें लेकिन ऐसा होता नहीं है। बच्चों के बीच झगड़े होना स्वभाविक है और भाई-बहन के बीच तो रिश्ता ही प्यार और तकरार का होता है। बच्‍चों के बीच होने वाले झगड़े न सिर्फ खुद उनके लिए बल्कि माता-पिता के लिए भी परेशानी खड़े करते हैं, क्योंकि लेकिन कभी कभी यह झगड़ा जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसी ही एक घटना मालदा जिले के इटाहार थाने के बेलडांगा इलाके में हुई है।
यहाँ भाई के साथ से विवाद के चलते आठवीं कक्षा की छात्रा बहन ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बहन का नाम प्रियंका मोदी (14) है। वहीं 9 साल का भाई शुभंकर चौथी कक्षा का छात्र है।
शुक्रवार की रात भाई-बहन में कहासुनी हो गई। भाई ने बहन की पढ़ने की किताबें पास के तालाब में ले जाकर फेंक दी। भाई की इस शरारत से नाराज होकर दीदी ने खेतों में डालने वाला कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत बिगड़ती देख बेहतर इलाज के लिए उन्हें देर रात मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया।

Web Stories
 
हेयर स्प्रे लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान स्क्रीन टाइम से बढ़ रहा है सिरदर्द? आजमाएं ये नुस्खे घर पर इन तरीकों से बनाएं Face Serum पीरियड्स के दिनों में नहीं होगी चिड़चिड़ाहट, खाएं ये 7 फूड्स ज्यादा मैदा खाने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं?