Home » क्राइम » भाभी के घर देवर का खून से लतपथ शव बरामद, इलाके में सनसनी  

भाभी के घर देवर का खून से लतपथ शव बरामद, इलाके में सनसनी  

सिलीगुड़ी । भाभी के घर से देवर का शव बरामद किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी महाकमें के खारीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के सोनापिंडी गांव में इस घटना के बाद इलाके में भरी तनाव देखा. . .

सिलीगुड़ी । भाभी  के घर से देवर का शव बरामद किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी महाकमें के खारीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के सोनापिंडी गांव में इस घटना के बाद इलाके में भरी तनाव देखा गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आज सुबह घर के अंदर खून से लथपथ शव पड़ा देखा। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।  खबर मिलते ही  खोरीबाड़ी थाने की पुलिस  मौके पर पहुंची और  शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। मृतक का नाम मुतंगा राम मुर्मू (30) है। उसके सिर और कान में चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है।
इधर घटना के बाद से मृतक की  भाभी लक्ष्मी मुर्मू फरार है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छाया है। पुलिस ने घटना की जाँच शरू कर दी है।