Home » देश » भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश नाकाम! पाकिस्तान की चोरी का पर्दाफाश, रूस में रंगे हाथों धरी गई मुनीर की आईएसआई

भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश नाकाम! पाकिस्तान की चोरी का पर्दाफाश, रूस में रंगे हाथों धरी गई मुनीर की आईएसआई

नई दिल्ली। रूस ने अपने देश में पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह रूस से एयर डिफेंस सिस्टम चुराकर तस्करी के फिराक में थी। रूस में पहली बार आईएसआई की इस. . .

नई दिल्ली। रूस ने अपने देश में पाकिस्तानी सेना की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। यह रूस से एयर डिफेंस सिस्टम चुराकर तस्करी के फिराक में थी। रूस में पहली बार आईएसआई की इस तरह की साजिश पकड़ी गई है। इस सिलसिले में पुतिन प्रशासन ने सेंट पीटर्सबर्ग से एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जासूसी के खिलाफ चले ऑपरेशन के तहत की गई है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में रूसी मिसाइल एयर डिफेंस सिस्ट एस-400 ही भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ गेम चेंजर साबित हुआ था। इससे लगता है कि असीम मुनीर की सेना चोरी से इसकी तकनीक हासिल करने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटी हुई थी, ताकि भविष्य में भारत के लिए चुनौती खड़ी की जा सके।

रूस में आईएसआई की चोरी पकड़ी गई

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस रूसी नागरिक को जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया है, वह उन दस्तावेजों को देश से बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था। वह जिन मिलिट्री टेक्नोलॉजी दस्तावेज तस्करी की कोशिश की, उसका इस्तेमाल रूसी मिलट्री हेलीकॉप्टर और मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम विकसित करने में हुआ है। इस मामले की जानकारी रखने वालों के अनुसार चुराए जाने वाले दस्तावेजों में Mi8AMTShV और MI8 AMTShV (VA) मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टरों से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं।

एस-400 की तकनीक चुराने की कोशिश!

रूस में पाकिस्तान की इस आईएसआई नेटवर्क का खुलासा ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही महीनों बाद ही हुआ है। दावों के अनुसार मुनीर के कार्यकाल में आईएसआई ने कथित रूप से रूस में बने उन एयर डिफेंस सिस्टम की तस्करी की कोशिश की है, जिसकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना के ठिकानें तबाह हो गए। दुनिया जानती है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना ने जिन रूसी S400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया, वह इस सैन्य अभियान में गेमचेंजर साबित हुआ। तथ्य यह भी है कि भारत, अपने मित्र राष्ट्र से पांच अतिरिक्त S400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने की तैयारी में भी है।

रूसी मिलिट्री हेलीकॉप्टरों पर भी नजर

Mi8AMTShV (टर्मिनेटर) रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट और असॉल्ट हेलीकॉप्टर का एक अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं MI8 AMTShV (VA) एक आर्कटिक वर्जन है, जो विशेष रूप से पोलर ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इन हेलीकॉप्टरों में एक यूनिक हीटिंग सिस्टम,बेहतर इंसुलेशन और लंबी दूरी की उड़ान के लिए बड़े फ्यूल टैंक हैं।

पाकिस्तान पर रूस की तिरछी नजर

रूस में आईएसआई की करतूतों के खुलासे से लगता है कि पुतिन की सरकार पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर लगातार नजर रख रही है। पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान में ही रूस ने तब उसकी बड़ी फजीहत कर दी थी, जब इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास ने वहां के एक अंग्रेजी अखबार ‘फ्रंटियर पोस्ट’ की जबरदस्त खिंचाई की थी। पाकिस्तानी अखबार को लेकर यह आरोप है कि वह संभवत: भारत से दोस्ती की वजह से रूस-विरोधी नैरेटिव फैलाने में जुटा हुआ है।

Web Stories
 
स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है इमली नींद न आने से हो सकती हैं ये बीमारियां कब्ज से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय खाली पेट अजवाइन खाने से क्या होता है? दूध में चिया सीड्स भिगोकर खाने से होंगे ये फायदे