Home » पश्चिम बंगाल » भारत-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमे के खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी होते हुए नेपाल में प्रवेश करते समय एसएसबी की 41 नंबर बटालियन के जवानों ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे खोरीबाड़ी. . .

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमे के खोरीबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी होते हुए नेपाल में प्रवेश करते समय एसएसबी की 41 नंबर बटालियन के जवानों ने एक चीनी नागरिक को पकड़ा। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने बताया आरोपी का नाम लोबसंग न्यूमा (35) है। उसके पास भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, चीनी नागरिक पहचान पत्र, 35,690 रुपये इंडियन करेंसी और 83,100 रूपये नेपाली करेंसी बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति के कर्नाटक के एक बौद्ध मठ से जुड़े रहने की बात कही जा रही है । आरोपी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।