Home » लेटेस्ट » भारत या साउथ अफ्रीका ? कौन रचेगा इतिहास : जानें फाइनल में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

भारत या साउथ अफ्रीका ? कौन रचेगा इतिहास : जानें फाइनल में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया के प्रदर्शन. . .

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद अब पूरे भारत में महिला टीम की वाह-वाह हो रही है। इसके अलावा भारतीय फैंस अब महिला टीम से भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम कभी भी इससे पहले महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम यह तीसरा फाइनल खेलेगी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने में पूरी जान लगा देगी।

फाइनल में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है भारत?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टीम इंडिया तकरीबन उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, जिसके साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। एक बदलाव टीम में स्नेह राणा के रूप में हो सकता है। उनको राधा यादव की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। राधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में काफी महंगी साबित हुई थी।
उन्होंने 8 ओवर में 66 रन दिए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्नेह राणा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर का बेस्ट फिगर 5/43 भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था। बता दें कि भारत की स्टार ओपनर प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने की वजह से बाहर हो गई थी। उनकी जगह शैफाली वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय