Home » पश्चिम बंगाल » भारी बारिश के बीच 20% बोनस की मांग पर डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग जारी

भारी बारिश के बीच 20% बोनस की मांग पर डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग जारी

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के प्रत्येक चाय बागान में चाय श्रमिकों ने भारी बारिश की अनदेखी कर श्रमिकों को 20% बोनस की मांग के लिए गेट मीटिंग में भाग लिया। शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों में तृणमूल चाय. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के प्रत्येक चाय बागान में चाय श्रमिकों ने भारी बारिश की अनदेखी कर श्रमिकों को 20% बोनस की मांग के लिए गेट मीटिंग में भाग लिया।
शनिवार को अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न चाय बागानों में तृणमूल चाय बागान श्रमिक संघ और भाजपा के चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यूयू की ओर से गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. भारी बारिश को नजरअंदाज करते हुए आज सुबह हर चाय बागान में मजदूरों ने गेट मीटिंग में हिस्सा लिया.
कालचीनी ब्लॉक के अतियाबाड़ी, भातखावा, मेचपाड़ा, मलंगी, निमती समेत विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग की गयी.
चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर अब तक 2 द्विपक्षीय बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों बैठकें विफल रही हैं और कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. 5 और 6 अक्टूबर को एक और बोनस बैठक बुलाई गई है. सभी ट्रेड यूनियन चाय श्रमिकों के लिए 20% बोनस की मांग पर अड़े हैं.

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान