Home » पश्चिम बंगाल » भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुसा 30 से 35 हाथियों के दल, इलाके में मचा हड़कंप

भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुसा 30 से 35 हाथियों के दल, इलाके में मचा हड़कंप

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी प्रखंड के छोटा मनीराम जोत में बुधवार की रात खाने की तलाश में बच्चों सहित 30 से 35 हाथियों का दल रिहायशी इलाके में घुस गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी प्रखंड के छोटा मनीराम जोत में बुधवार की रात खाने की तलाश में बच्चों सहित 30 से 35 हाथियों का दल रिहायशी इलाके में घुस गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार कभी-कभी रात में हाथी भोजन की तलाश में गाँव में प्रवेश कर जाते थे, लेकिन सुबह होते ही हाथियों का झुंड जंगल में लौट आता था। लेकिन बुधवार की हाथियों का झुंड जंगल से मोहल्ले में घुस गया, लेकिन सुबह में जंगल में नहीं लौट सका। इलाके के एक कोने में हाथियों का झुंड अपने शावकों के साथ खड़ा दिखा।
वन विभाग के अनुसार हाथियों का झुंड कल रात तुकुरियाझार जंगल से मोहल्ले में मक्का और धान खाने के लिए घुसा था। लेकिन सुबह वापस नहीं जा सका। खबर मिलते ही बागडोगरा रेंज, तुकुरियाझार रेंज और एलीफैंट स्क्वॉयड कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वनकर्मियों द्वारा हाथियों के दल को जंगल में पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

Web Stories
 
सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब