Home » पश्चिम बंगाल » मंगलवार को जलपाईगुड़ी में जनसभा को सम्बोधित करेंगी ममता : एसजेडीए चेयरमैन ने सभा स्थल का किया मुआयना

मंगलवार को जलपाईगुड़ी में जनसभा को सम्बोधित करेंगी ममता : एसजेडीए चेयरमैन ने सभा स्थल का किया मुआयना

जलपाईगुड़ी। तृणमूल सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची हैं। वह मंगलवार दोपहर जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के भंडानी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसके लिए. . .

जलपाईगुड़ी। तृणमूल सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची हैं। वह मंगलवार दोपहर जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति ब्लॉक के भंडानी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसके लिए मंच बनाना शुरू हो चुका है।
एसजेडीए चेयरमैन व अलीपुरद्वार के पूर्व तृणमूल विधायक सौरभ चक्रवर्ती ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सभा स्थल का काम देखा। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की कल की सभा एक ऐतिहासिक सभा का रूप लेगी। इसमें अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के साथ-साथ उनके समर्थक भी हजारों की संख्या में मौजूद रहेंगे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन