अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के मालंगी लॉज के सामने मालंगी झोरा से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने आज मालंगी लॉज के सामने एक शव पड़ा देख और हासीमारा आउटपोस्ट पुलिस को इसकी सूचना दी। हासीमारा आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति का नाम पश्चिम सांताली निवासी लोदो बोरगांव है। वह कल नदी में मछली पकड़ने के लिए अपने घर से निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। आज सुबह उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0