नई दिल्ली। मणिपुर सरकार ने एक बार फिर से मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध को अगले पांच दिनों के लिए यानी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। गृह विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि प्रतिबंध खत्म होने से असामाजिक तत्व जनमानस की भावनाओं को तस्वीरों और नफरती भाषणों से भड़काने का काम करेंगे। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे में एक बार फिर से इसे पांच दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि सरकार अगले कुछ दिनों में प्रतिबंध वापस लेने पर विचार करेगी। उन्होंने छात्रों और युवाओं से धैर्य बनाए रखने की मांग की थी। 3 मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर बार-बार प्रतिबंध लगाया गया है।
इंटरनेट प्रतिबंध खुलते ही भड़क उठी थी हिंसा
मणिपुर में सरकार ने स्थिति को देखते हुए 143 दिन बाद 23 सितबंर को इंटरनेट बहाल कर दिया था। इसके बाद दो दिन में ही सोशल मीडिया में एक लड़की सहित दो लापता युवकों के शव की तस्वीर वायरल हुई। इससे फिर से हिंसा भड़क उठी। इसे देखते हुए 26 सितंबर से मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद से यह सिलसिला जारी है।