हेमताबाद। मतुआ महासंघ के केंद्रीय सचिव बाबूलाल बाला ने सीएए के समर्थन में उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद में एक अहम बैठक की। आज बाबूलाल बाला ने हेमताबाद में एक सभा करते हुए सीएए के प्रति अपना पूरा समर्थन देने काे एलान किया। साथ ही उन्होंने कहा बंगाल के नामशूद्र समाज अभी भी विभिन्न सुविधाओं से वंचित हैं। बाबूलाल बाला ने कहा देश में सीएए लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल के शरणार्थियों की समस्याएं ख़त्म हो जाएगी। इसके बाद वे भी विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।
Post Views: 1