जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मंगलवार की रात आया मासियों को अस्पताल से बाहर निकाले जाने को लेकर हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार रात जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के तहत आने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के विभिन्न वार्डों से आया मासियों को निकाल दिया। इससे आधी रात को मरीज के परिजनों में कोहराम मच गया।
इस घटना को लेकर आया मासियों की अस्पताल के गार्डों से तीखी नोकझोंक हुई। अस्पताल परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई। तनाव को दूर करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. कल्याण खान ने फोन पर कहा कि कानून के मुताबिक मरीज के साथ परिवार का एक सदस्य रहना चाहिए। किसी भी तरह से आया मासियों या अटेंडेंट रखने का कोई नियम नहीं है। और हम सरकारी कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमारा कोई लेना देना नहीं है।