मालदा। जब लड़के की पिटाई का विरोध करने परिवार का मुखिया गयी, तो पड़ोसी आरोपियों ने मां और 3 बच्चों पर भी हमला कर दिया। उन पर घर में घुसकर मारपीट करने के अलावा घर में तोड़फोड़ और पैसे चोरी करने का आरोप है। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे 4 घायलों को रेस्क्यू कर मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना कालियाचक थाने के जलालपुर ग्राम पंचायत के धरला गांव में हुई। पीड़ित मां का नाम मार्जिना बीबी (30) है। घायलों में बड़ा बेटा रसीदुल शेख (12), समीम अख्तर (10) और आयशा सिद्दीका (8) हैं। रसीदुल छठी कक्षा में, समीम चौथी कक्षा में और आयशा दूसरी कक्षा में स्थानीय मदरसे में पढ़ते हैं।
ज्ञात हुआ है कि आरोपी बक्कर शेख के बेटे जुबैल शेख ने रसीदुल को बिना वजह कई बार पीटा। शाम को मां मार्जिना जब शिकायत करने गई तो आरोपियों ने सुनवाई के बजाय परिवार समेत मां और 3 बच्चों पर हमला कर दिया। घटना के समय घर का मुखिया और मछली व्यापारी पति मीनारुल शेख उस समय घर पर नहीं थे। आरोप है कि आरोपी उसके व्यवसाय के तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।