Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के स्थायी समिति के कार्याध्यक्षों का चुनाव संपन्न

मालदा के इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के स्थायी समिति के कार्याध्यक्षों का चुनाव संपन्न

मालदा। इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के स्थायी समिति के कार्याध्यक्षों का चुनाव गुरुवार को हुआ. इंग्लिशबाजार ब्लॉक के बीडीओ सौगत चौधरी की मौजूदगी में आज कार्याध्यक्षों का चुनाव हुआ. मालूम हो कि पंचायत चुनाव में 25 सीटें मिलने के बाद तृणमूल. . .

मालदा। इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के स्थायी समिति के कार्याध्यक्षों का चुनाव गुरुवार को हुआ. इंग्लिशबाजार ब्लॉक के बीडीओ सौगत चौधरी की मौजूदगी में आज कार्याध्यक्षों का चुनाव हुआ.
मालूम हो कि पंचायत चुनाव में 25 सीटें मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अकेले ही पंचायत समिति का गठन किया था. आज स्थायी समिति के 9 विभागों के कार्याध्यक्षों का चुनाव था. इंग्लिशबाजार ब्लॉक बीडीओ सौगत चौधरी, अध्यक्ष राजेश पाल और अन्य उपस्थित थे।

 

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम