Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के दो अधिकारी पीएम और प्रेसिडेंट पुलिस पदक से हुए सम्मानित

मालदा के दो अधिकारी पीएम और प्रेसिडेंट पुलिस पदक से हुए सम्मानित

मालदा। मालदा के दो अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्म्मान मिलने से मालदा पुलिस महकमा के साथ ही जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे राज्य में कुल 16 पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान मिला है,. . .

मालदा। मालदा के दो अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्म्मान मिलने से मालदा पुलिस महकमा के साथ ही जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे राज्य में कुल 16 पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान मिला है, जिसमें मालदा के भी दो अधिकारी हैं। उनके नाम उमर फारूक और निहार रंजन भौमिक हैं। उमर मोथाबाड़ी थाने में एसआई पद पर तैनात हैं।
गणतंत्र दिवस पर उन्हें यह पदक देकर सम्मानित किया गया। यह खबर पाकर राज्यमंत्री सबीना यासमीन ने उन्हें सम्मानित करने के लिए बुलाया और 26 जनवरी की शाम को कालियाचक दो नम्बर ब्लॉक बीडीओ कार्यालय में मंत्री सबीना यासमीन, बीडीओ रमाल सिंह बिरदी तथा मोथाबाड़ी थाना के ओसी मृणाल चटर्जी ने उन्हें सम्मानित किया।

Web Stories
 
सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है?