Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के स्कूलों में खसरा व रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

मालदा के स्कूलों में खसरा व रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

मालदा। ओल्ड मालदा नगर पालिका के मंगलबाड़ी बच्चामारी जीके हाई स्कूल में सोमवार को खसरा व रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ओल्ड मालदा नगर पालिका के अध्यक्ष कार्तिक घोष ने किया। इसके अलावा संबंधित नगर. . .

मालदा। ओल्ड मालदा नगर पालिका के मंगलबाड़ी बच्चामारी जीके हाई स्कूल में सोमवार को खसरा व रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ओल्ड मालदा नगर पालिका के अध्यक्ष कार्तिक घोष ने किया। इसके अलावा संबंधित नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी साधन चंद्र दास सहित अन्य भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में उस स्कूल के छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया।
गौरतलब हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार यह टीकाकरण कार्यक्रम कम उम्र के विद्यार्थियों को खसरा एवं रूबेला रोग से बचाने के लिए शुरू किया गया है। इस टीकाकरण में कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम 11 फरवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शासन के निर्देशानुसार मालदा के प्रत्येक उच्च विद्यालय में यह कार्यक्रम मनाया जायेगा।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स