Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में बोरी में बंद 29 सॉकेट बम मिला, इलाके में हड़कंप  

मालदा में बोरी में बंद 29 सॉकेट बम मिला, इलाके में हड़कंप  

मालदा : मालदा के गाजोल में के आलाल इलाके के पाबनापाड़ा इलाके में बम बरामद किये जाने की घटन को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एक मछुआरा नदी में मछली पकड़ने गया. . .

मालदा : मालदा के गाजोल में के  आलाल इलाके के पाबनापाड़ा इलाके में बम बरामद किये जाने की घटन को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को एक मछुआरा नदी में मछली पकड़ने गया तो उसे एक बोरा पड़ा मिला। बोरे को देखने के बाद उसे शक हुआ और उसने आस पास के  लोगों को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बोरी को देखा। फिर उन्होंने गाजोल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गाजोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने बोरी खोली तो देखा उसमें बहुत सारे बम हैं। पता चला है कि उस बोरी के अंदर 29 सॉकेट बम थे।बाद में बम स्क्वायर के लोगों ने बम को डिफ्यूज किया।  घटना से इलाके में भारी हड़कंप मच गया। बम को डिफ्यूज करने के बाद, स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। गाजोल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन